::प्रियंका सिंह::
रांची : होटल कैपिटल रेजिडेंसी रांची में बटरफ्लाई बच्चों के स्पेशल स्कूल, हरमू रोड, रांची का विधिवत उदघाटन ने किया गया । इस मौके पर बोलते हुए बटरफ्लाई स्कूल के संस्थापक क्षीप्रा सोनिला, संचालक डॉक्टर कुंदन कुमार और पुनीत गुंजन ने कहा बटरफ्लाई स्कूल रांची के स्पेशल बच्चों के लिए उनके जरूरत के हिसाब से उनकी एबिलिटी के हिसाब से उन्हें अच्छी शिक्षा और उनकी एंपावर के लिए शुरू की गई है. आज के समाज में लगभग हर घरों में इस तरह के बच्चे देखे जा रहे हैं. ऐसे बच्चे जिसमें कुछ ना कुछ डिसेबिलिटी है उनके अंदर के क्वालिटी को बाहर निकलना हमारे स्कूल का मकसद है. उन्होंने कहा कि यहां अलग-अलग बैच स्पेशल बच्चों के डिसेबिलिटी के हिसाब से बनाया जिससे कि वह अपने आप को ऑब्जर्व कर पाए. यहां 3. 5 साल से 12 साल तक के बच्चों का नामांकन चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां क्वालीफाईड प्रोफेशनल, डॉक्टर, विशेषज्ञ स्कूल से जुड़े हैं जो स्पेशल बच्चों के हिसाब से उन्हें उनकी शिक्षा मुहैया देंगे,जो समाज में उन्हें एक मुकाम दिलाने में मदद करेंगे. स्पेशल बच्चों के नामांकन के लिए उन्हें डॉक्टर के दिखाए हुए पेपर को लेकर आना है और उनके हिसाब से उन्हें बैच में डाला जाएगा. उद्घाटन के उपरांत डॉ चंदन कुमार निर्देशक रांची डेंटल एंड पॉली क्लिनिक ने बटरफ्लाई स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार स्कूल दिव्यांग बच्चों को प्यार दुलार के साथ शिक्षित कर रही है, साथ ही उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत कर रही है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है उन्होंने स्कूल को अस्वस्थ बच्चों को भविष्य में कभी भी किसी प्रकार की भी समस्या हो तो उन्हें अवश्य अवगत कराएं उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।