तसर उद्योग को गति प्रदान करने के लिये केंद्रीय रेशम बोर्ड-केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची एवं महाराष्ट्र राज्य रेशम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आरमोरी गढ़चिरौली महाराष्ट्र में तसर रेशम कृषि मेला-2025 का हुआ वृहद् आयोजन किया गया. डॉ.एन.बी.चौधरी, निदेशक ने कार्यम्रम की अध्यक्षता किया. इस कार्यक्रम में डॉ.महेंद्र धावले, उप निदेशक, डीओएस, महाराष्ट्र, श्री लाडगांवकर सहायक निदेशक, डीओएस, महाराष्ट्र, श्री नीलेश गेदाम, ब्लॉक कृषि अधिकारी, श्री महेश परांजपे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, श्री अजय वासनिक, जिला रेशम उत्पादन अधिकारी, डीओएस, महाराष्ट्र एवं कृषकों सहित सहित कुल 210 लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का एंकरिंग श्री सी.आर.वासनिक, जिला रेशम उत्पादन अधिकारी, अर्जुन-मोरगांव एवं धन्यवाद ज्ञापन – श्री अनिल कुमार ढोले, जिला रेशम उत्पादन अधिकारी, भंडारा ने किया. कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा जगद्ज्योति एवं डा जीतेन्द्र सिंह ने भी भाग लिया।