रांची: देवघर स्थित बाबा धाम के तर्ज पर राजधानी रांची के रातू प्रखंड अंतर्गत सुंडील पंचायत के धनई सोसो में सुंदर नगर धाम में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का मंदिर (प्राचीन मंदिर) निर्माण किया जा रहा है।
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सुंदर नगर धाम सेवा समिति के द्वारा अखंड भजन और कीर्तन का आयोजन किया गया जो 16 अगस्त से प्रारंभ होकर 17 अगस्त 2025 तक चला। भजन कीर्तन के बाद 17 अगस्त 2025 को महाभंडारा का आयोजन धूमधाम से संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कांडबेर, हजारीबाग से भजन मंडली को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से धनंजय दुबे, भीम साव (जीवन), वीरेंद्र साव, कामाख्या सिंह, कृष्ण प्रसाद, रंजन पांडेय,अभय सिंह, वासुदेव पंडित, ललन साव, विनोद चौधरी, सुशील कुमार (मुन्ना), विलास यादव, मुकेश विश्वकर्मा, पवन साव, संतोष साव, कृष्णा शर्मा, रामकुमार रवि एवं अन्य सदस्यगण का अमूल्य सहयोग रहा है।
