::: शुभम :::
- ग्रामीणों के बीच पौधे वितरित किये गये
- सरना स्थल पर वृक्षारोपण किया
- सबों ने प्रकृति की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई
रांची : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त को संजीव कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं सदस्य सचिव, झारखंड जैव विविधता बोर्ड, ने स्वतंत्रता दिवस मनाने एवं जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कामड़े ग्राम पंचायत का दौरा किया। संजीव कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और जैव विविधता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते जागरूकता नहीं फैलाई गई तो समाज को भविष्य में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सभी से एक साथ मिलकर संतुलित पर्यावरण बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हमें वैश्विक स्तर पर बदलाव लाना है, तो स्थानीय स्तर से शुरुआत करनी होगी।
कार्यक्रम में पंचायत मुखिया नीलम तिर्की, वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव शिल्पा तिर्की, वार्ड सदस्य सुरेंद्र कच्छप, उप-मुखिया , सुमित गुप्ता, जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
मुखिया श्रीमती नीलम तिर्की ने सदस्य सचिव के इस पहल की सराहना की, जिसमें उन्होंने स्थानीय समुदाय को प्रोत्साहित करने, जैव विविधता के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लक्ष्य को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने प्रकृति की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। इस अवसर पर गांववासियों के बीच 100 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए, जिनमें काला शीशम, बेल, महुआ, साल, काजू, नीम, कटहल, बिजासाल, जामुन आदि शामिल थे। इसके अलावा, संरक्षण के उद्देश्य से बनहौरा सरना स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड की ओर से हरी शंकर लाल, मनीष कुमार, सुनील कुमार, धीरेन्द्र कुमार, अमर, छोटू, पल्लवी भारती, आयुषी, मोनी कुमारी उपस्थित रहे।
