:::संवाददाता:::
- भारत एक उपभोक्ता ही नहीं है बल्कि महाशक्ति भी है
- भारत पर 25% टेरिफ से एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक संतुलन बिगड़ जाएगा
भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने कहा है कि अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर 25% टेरिफ लगना बहुत बड़ी भूल है, इसके कूटनीतिक प्रभाव से अमेरिका अलग-थलग पड़ जाएगा। भारत और रूस के सौदे से चिढ कर भारत पर 25% ट्रेरिफ लगाने से दुनिया में अर्थव्यवस्था असंतुलित हो जाएगी। भारत एक उपभोक्ता ही नहीं है बल्कि महाशक्ति भी है,एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक संतुलन बिगड़ जाएगा,गरीब देशों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा,कही ऐसा तो नहीं कि अमरीका अब दुनिया को वर्ल्ड वार को बढ़ावा दे रहा है जिसके कारण पूरी दुनिया दो ध्रुवों में विभाजित होती दिखाई दे रही है,इसका सबसे बुरा प्रभाव गरीब और विकासशील देशों पर प्रभाव पड़ेगा, इससे साबित होता है कि अमरीका अपनी पॉलिसी के तहत किसी भी राष्ट्र को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना नहीं चाहता है।किसी भी विकसित राष्ट्र को दुनिया के देशों को भी अपने बराबरी में लाने का प्रयास होना चाहिए परंतु इस तरह से टैरिफ युद्ध से भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे अमीरी- गरीबी की खाई और चौड़ी हो जाएगी,जो मानव जीवन में विकास के लिए शुभ संकेत नहीं हैआज दुनिया के लगभग 10 देशों में युद्ध चल रहा है लोग भूख से मर रहे हैं ऐसे हालत में अमेरिका का नियत ठीक नहीं है,भारत सरकार लगाए गए इस टेरिफ पर विचार करना शुरू कर दिया है।हालांकि अभी भी ट्रंप सरकार 25 प्रतिशत टेरिफ लगाने को लेकर संशय में दिख रही है और संवाद का रास्ता खोज रही है।