पुष्पा महतो
महिला वन डे विश्व कप भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया। भारत की ओर से मिले 248 रन का पीछा करते हुये पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर आल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने 81 रन की सुंदर पारी खेली। दीप्ती शर्मा और क्रांति गौंड ने तीन तीन विकेट लिए। 
