By Anupriya minj
बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार इस बार जबरदस्त हुआ. एल्विश यादव ने जहां अपने ही अंदाज में बाकी कंटेस्टेंट्स की वाट लगाई तो वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर का माहौल एक दम बदल दिया |
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक बिग बॉस 19 हर दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी रोस्ट करने पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है. क्लास लगाई और साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी रोस्ट करने पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है. वाइल्ड कार्ड एंट्री में कौन आया?
बता दें कि रविवार को हुए वीकेंड का वार में इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर बतौर गेस्ट शो में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उन्होंने सलमान खान के साथ क्रिकेट भी खेला. हालांकि दीपक चाहर अपनी बहन मालती चाहर को छोड़ने आए थे. उन्होंने सेकेंड वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर दौरान मालती ने शानदार डांस परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीता. एल्विश यादव ने किसे रोस्ट किया?
एल्विश यादव ने किसे रोस्ट किया?
वहीं वीकेंड का वार में राव साहब के नाम से फेमस एल्विश यादव भी बतौर गेस्ट बिग बॉस 19 के सेट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी घरवालों को ‘एंटीडोट’ का टास्क प्ले करवाया. जहां हर कोई आकर दूसरे घरवाले को विश पिलाते हैं. कुनिका ने जहां तान्या का नाम लिया तो
वहीं नेहल ने जीशान कादरी का नाम लिया. वहीं इसी दौरान एल्विश ने तान्या को हवाबाज कहा.|
