::संवाददाता::
राँची: रांची: मेन रोड स्थित ख्याति बुटीक में एक भव्य कैलेंडर लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड की समृद्ध कला और पारंपरिक परिधानों को प्रमोट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजसभा संसद महुआ माजी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर लाने की अच्छी पहल है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम झारखंड के परंपरिक परिधानों और लोक कला को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में झारखंड की कला को दर्शाते हुए कैलेंडर में विभिन्न डिजाइनर ड्रेस और कई नए कलेक्शन दर्शाये गए। इन सभी परिधानों को डॉ. ख्याति मुञ्जल द्वारा डिज़ाइन किया गया है। जिन्हें हाल ही में गोवा में भी प्रदर्शित किया गया।
डॉ. ख्याति मुञ्जल ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के सबसे जरूरतमंद वर्गों के लिए कुछ अच्छा करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा सहयोग यह सुनिश्चित करता है कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचे और उनकी जीवनशैली में सुधार हो। इस मौके पर पुनीत पोद्दार, ऐश्वर्या, पीआर कमेटी चेयरपर्सन रुपम झा, स्किल डेवलपमेंट चेयर पर्सन प्रभा सिंह, ज्योत्सना सिन्हा, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के आदित्य मल्होत्रा ,सारिका व ख्याति बुटीक के सभी पदाधिकारी एवम सभी मेंबर्स उपस्थित रहे।