::संवाददाता::
राँची: सेंट जेवियर्स काॅलेज, राँची के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम तुपुदाना, राँची के सचिव स्वामी सत्संगानन्द ने स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को स्वयं को पहचानने, खुद को किसी विषय विशेष पर सीमित न करने, अनुशासित जीवन शैली का पालन करने, संस्कारी व चरित्रवान बनने तथा वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया। फादर डाॅ. फ्लोरेंस पूर्ति ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. जगबंधु महतो ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर तथा स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने स्वामी जी की जीवनी पर आधारित भाषण, कविता पाठ, सामूहिक गान तथा नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डाॅ. अनुपमा भार्गव, डाॅ. नीलिमा ज्योत्सना टोप्पो, डाॅ. नन्दिता पांडेय, डाॅ. सुधांशु सिरिल कुजूर, प्रो. सुधा रानी खलखो, प्रो. पंकज कुमार, डाॅ. विक्रम बहादुर नाग, प्रो. कविता टोपनो, प्रो. रूमा भट्टाचार्य, प्रो. शिल्पा किंडो इत्यादि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रुति, मिस्बाह, तृषा, प्रज्ञा, शाईनी, नैन्सी, सिस्टर सुस्मिता, मुस्कान, अनुरागिनी, आयुरेन, समृद्धि, तनिषा, अनन्या, जैनब, सुनिधि, शुभम, मनीष, निखिल, आशीष, अर्चना, अमिषा, चेतना, शफक, ईला, विनय, सचिन, प्रतीक, अक्षय, ज्योत्सना, हेमा, श्रेया, प्रिया, अंजलि, नेहा, निशा, अनुप्रिया इत्यादि विद्यार्थियों ने महती भूमिका अदा की।