::संवाददाता::
राँची: संत जेवियर्स कॉलेज रांची में वनस्पति विभाग द्वारा कॉलेज के फादर प्रूस्ट हॉल में फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केपिंग विषय पर व्याख्यान आयोजित की गयी।
व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर जेआरयू की सहायक प्राध्यापिका डॉ.नेहा.एंजेल. ग्रेस किस्कू ने बागवानी पर विद्यार्थियों की कल्पनाओं को जगाने एवं उसके कई स्वरूपों की विवेचना की। इसपर छात्रों को इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप और प्रोजेक्ट्स के साथ आगे बढ़ने के बारे में जानकारी मिली। पूरे सत्र के दौरान छात्र पौधों की पंखुड़ियों और झरनों की रंगीन छवियों के बारे जानने को इच्छुक दिखे। इस मुद्दे पर छात्रों को प्रश्नोत्तरी सत्र में शहरी हरियाली, सड़क के किनारे विकास, सड़कों की हरियाली, दीवार के पौधे, छत पर बागवानी और इनडोर पौधों जैसे विषयों पर मार्गदर्शन मिला।
मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, विभाग के अन्य प्राध्यपकगण व सेमेस्टर फाइव और सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की समाप्ति अरोमा ऐश्वर्या बारला ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।