भारत को महान बनाने में हर कदम महत्वपूर्ण – मीनाक्षी सिंह।

::संवाददाता::

राँची: 26 जनवरी के उपलक्ष्य पर कांके रोड स्थित इंदिरा नगर में झंडो उत्तोलन कार्यक्रम काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें प्रोफेशनल काँग्रेस की पूर्व सचिव श्रीमती मीनाक्षी सिंह द्वारा झंडो उत्तोलन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेशनल काँग्रेस की पूर्व सचिव मीनाक्षी सिंह ने कहा कि एक गर्वित भारतीय बनने के लिए बड़े-बड़े कामों को करने की जरूरत नहीं है ब्लकि इसे अर्थपूर्ण योगदानों से भी शुरू किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने वहाँ उपस्थित बच्चों व लोगों को आग्रह कर कहा कि अपने आस पास सफाई रखें, स्थानीय व्यापारों का समर्थन करें, जरूरतमंदों की मदद करें, व अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ईमानदारी और दयालुता बनाए रखें। इस अवसर पर श्रीमती रेखा सिंह, संदीप नागपाल, रंजीत सिसोदिया, रश्मि सिंह, अंकुर अनिल,रवि चौधरी, हेमन्त सहाय,अशोक पांडे, रश्मी चौधरी,आर.के चौधरी,आलोक कुमार सिन्हा,दीपक चौधरी,मृदुला चौधरी, सुभाष झुनझुनवाला,सुधा झुनझुनवाला, प्रेम लता चौधरी, अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार, शाल्व सिंह, अनीशा नाथ, शाल्वी कुमारी, उदित कर्ण आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *