::संवाददाता::
राँची: झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विश्वम्भर यादव के नेतृत्व में 15 और 16 जनवरी को राज्य के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश पूर्णतः सफल रहा। यह सामूहिक अवकाश पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध महामंत्री विश्वम्भर यादव के नेतृत्व में झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मचारियों के द्वारा उनके 7वें वेतन में वेतन निर्धारण, ए०सी०पी०/एम०ए०सी०पी० को लागू करने एवं सेवा निवृति की आयु सीमा 62 वर्ष कराने के सम्बन्ध में किया गया।
झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री ने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की उचित मांगे नहीं मानी गई तो राज्य के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.