:::संवाददाता:::
रांची: इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। एम.बीए, बी.बी.ए और होटल मैनेजमेंट के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं । उनके मार्गदर्शन से समाज का युवा पीढ़ी जागृत होता है और नैतिक मूल्यों एवं जिम्मेदारियों के साथ अपना योगदान देता है। शिक्षक एक प्रकाश है जो समृद्ध जीवन के सूत्र को बताता है। इस अवसर पर आई.एस.एम के अध्यक्ष प्रो. आर. ए.के.वर्मा ने संस्थान के सभी शिक्षकों को शुभ कामनाएं दी और कहा कि हमारे युवाओं को इक्कीसवीं शताब्दी के लिए तैयार होने की आवश्यकता है जो वैश्विक प्रतिस्पर्धा में देश को विकसित और संपन्न बनाएंगे।
संस्थान के निदेशक डॉ. गंगा प्रसाद सिंह ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रबंधन शिक्षा प्राप्त युवा ही वर्तमान युग में कुशल नेतृत्व कर्ता और प्रबंधक बनने की क्षमता रखते है। उन्होंने संस्थान के दो शिक्षक श्री रुद्र नारायण भांजा देव, व्याख्याता और सुश्री प्रीति शर्मा ,सहायक प्राध्यापक ,नीरू कुमारी को उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया । प्रो.(डॉ.) सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं द्वारा संगीत, नृत्य, गायन, भाषण एवं इंडोर खेल – कूद प्रस्तुति की गई।