कोयले के जले राख मिट्टी को जहां ओबी पहाड़ी में डंप करने से फैला वायु प्रदूषण

संदीप नाग

पीजी इंटर्न, स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन

रांची विश्वविद्यालय, रांची

डकरा :खदान में इन दिनों जहां उत्खनन से निकले ओवर बर्डन कोयले के जले राख मिट्टी को जहां ओबी पहाड़ी में डंप किया जा रहा है। उससे वायु प्रदूषण की भयावहता से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। फ्लाई ऐश के कण (कोयले की राख का एक प्रमुख घटक) के गुबारे से चारों ओर अंधेरा हो जाती है। प्रदूषण से प्रभावित भूतनगर के रहने वाले लोगो का कहना है कि प्रदूषण की भयावहता से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। कोयले के ढेर में आग लगी है। इसका जहरीला धुआं परिक्षेत्र को विषाक्त बना रहा है। डंपयार्ड पर दिन-रात मिट्टी व राख डंपिंग होते हैं। डंपिंग के दौरान राख का गुब्बार पूरे क्षेत्र में बन जाता है। पहले से बस्ती के लोग रेलवे साइडिंग, कोयला ट्रांसपोर्टिंग और क्रेशर से उड़ती धूल गर्द से परेशान है। वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण यहां रहने वाले श्वांस व दमा रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *