संदीप नाग
पीजी इंटर्न, स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन
रांची विश्वविद्यालय,रांची
रांची में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक और पहल की गई है। बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर तक स्मार्ट रोड तैयार है। 2.60 किलोमीटर का डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है। वहीं, फुटपाथ और फोरलेन रोड भी बन गया है। इस प्रोजेक्ट का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पथ निर्माण सचिव के निर्देश पर इस रोड को स्मार्ट रोड में तब्दील किया जा रहा है। धुर्वा गोलचक्कर तक पैदल चलने वालों के लिए अलग फुटपाथ, साइकिल के लिए अलग ट्रैक और वाहनों के लिए फोरलेन रोड होगा। यह सड़क रांची की पहली डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक वाली सड़क होगी। दोनों ओर विभिन्न प्रजाति के छायादार पौधे लगाए जाएंगे। लैंड स्केपिंग व साइकिल ट्रैक के बीच बोलार्ड लगाने का काम पूरा होने पर पौधरोपण होगा। इस पहल से साइकिलींग करने वालों को बढ़ावा मिलेगा।