तनय खंडेलवाल
पीजी इंटर्न, स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन
रांची विश्वविद्यालय, रांची
बीते कुछ सालों में राजधानी रांची में कई नए पर्यटन स्थलों की खोज हुई है जिनमें से एक बालासाइरिंग स्थित ब्लू पौंड भी है । ब्लू पॉन्ड पहाड़ के ऊपर बना एक जलाशय है जो की लोगों के लिए पर्यटन का स्थल बना हुआ है। खासकर की युवा वर्ग के लिए फोटो खिंचवाने का एक प्रमुख स्थल है क्योंकि इस जगह की खूबसूरती सभी को मनमोहित करती है। खूबसूरती के साथ-साथ लोग इस ब्लू पौंड में नहाने भी जाते हैं लेकिन इसकी गहराई को लोग नहीं जानते। आए दिन यह ब्लूपों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है । दरअसल इस जलाशय में लोग नहाने के लिए डुबकी तो लगते हैं लेकिन आए दिन यहां लोगों के डूबने की खबर आती है । बीते कुछ सालों में अब तक 400 से ज्यादा मौत इस मौत के कुएं में हो चुकी है । स्थिति ऐसी हो गई है कि एनडीआरएफ की टीम भी लोगों को इसमें नहीं बचा पा रही । यहां तक की कई लोगों का व भी यहां बरामद नहीं हो रहा । अब इस पौंड में मौत का कारण भी रहस्य बनता जा रहा है क्योंकि जो लोग तैरना जानते हैं वह भी यहां डूब रहे हैं । कई बार जिला प्रशासन ने इस जगह को रेड जोन घोषित किया है लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं मानते और युवा अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने और डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं ।