झारखण्ड में मंत्री पद और कांग्रेस के विधायक दल के नेता को लेकर खींचतान जारी

पूजा कुमारी

झारखण्ड में मंत्री पद और कांग्रेस के विधायक दल के नेता को लेकर खींचतान जारी हैं

झारखण्ड में ED की कार्यवाई पिछले दो सालों से चल रहे हैं। इस कार्यवाई के दौरान झारखण्ड दो IAS अधिकारी जेल में बंद हैं एक पूजा सिंघल जो की मनरेगा घोटाले मामले में जेल में बंद हैं और दूसरे छवि रंजन जो की जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाले मामले में पिछले कई महीनो से जेल में बंद हैं. ED ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए टेंडर कमीशन मामले को टेक ओवर करते हुए मंत्री आलमगीर आलम के OSD और उसके नौकर के घर पर छापेमारी की और 35 लाख नगद बरामद किये। फिर ED ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर को ED कार्यलय बुलाया और उनसे 9 घंटे की पूछताछ की। और अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस में मंत्री और विधायक दल का नेता कौन ?

टेंडर कमीशन मामले में गिरफ़्तारी के बाद आलमगीर आलम ने आपने दोनों ही पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से ही कांग्रेस में मंत्री पद और विधायकर दाल नेता के पद के लिए घमासान मचा हुआ हैं. जिसको लेकर एक तरफ पिछले दिनों कांग्रेस की अहम् बैठक हुई और उस बैठक में विधायकों की बीच सम्मन्वय नहीं बैठा पाया और विधायक इरफ़ान अंसारी ने अपनी दावे दरी मंत्री पद के लिए की साथ ही इरफ़ान अंसारी ने यह साफ बताया हैं की मंत्री पद अल्प्संक्यक का खली हुआ हैं तो यह पद अल्पसंख्यक को ही मिलना चाहिए। विधायक नेता को लेकर भी कांग्रेस अब तक किसी भी फैसले पर नहीं पहुँच सकी है. विधायक दीपिका पांडेय इस बात को लेकर काफी नाराज़ चल रही हैं की प्रदीप यादव को सारा पद भर दिया गया हैं उनका कहना हैं की कांग्रेस के किसी विधायक को ही विधायक दाल का नेता चुना जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *