मनोरंजन सिंह
रांची : भारतीय संस्कारों में कुंए को देवतूल्य स्थान दिया गया है। अनुपयोगी कुंए को भी जल्दी से भर कर खत्म करना पाप समझा गया है। चित्र में दिखाया गया सरकारी कुं आ रांची के रातू रोड इलाके के अल्कापुरी का है। कभी भयंकर गर्मियों में भी इस कुंए का जल सूखता नहीं था। और आस पास के लोगों के अलावा छोटे होटलों एवं दूकानदारों को भी जल उपलब्ध कराता था।
यह कुंआ एक बहुत ही घनी आबादी के बीच स्थित है जिसके चारो ओर बहुत सारे मकान हैं और बहुत ही संकरी गलियां हैं जिसमें बड़े वाहन भी नहीं जा सकते। यहां डीप बोरिंग के वाहनों का घुसना संभव नही है। कभी यहां आस पास के लोग भी नहाते थे, और पूरे मुहल्ले के जल की जरूररत को यह कुंआ पूरा करता था, पर यहां के बाशिंदों ने ही इसे बर्बाद कर दिया। कुछ लोगों ने इसकी जमीन कब्जाने के मकसद से पहले इसमें कचड़ा डाल कर अनुपयोगी बना दिया, अब यह पूरी तरह से कचड़ा डंप करने का गड्ढा मात्र रह गया है।