
नाम-रितिका सिंह
बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में चुनाव होगा। पहला मतदान 6 नवंबर को वहीं दूसरा मतदान 11 नवंबर को होने वाला है। 14 नवंबर को दोनों फेज के चुनाव के नतीजें सामने आयेंगे।
चुनाव आयोग ने सोमवार शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की जानकारी साझा करते हुए आगे कहा कि 6 नवंबर को पहला मतदान कुल 121 विधानसभा सीटों के लिए होगा वहीं 11 नवंबर को बाकी बचे हुए 122 सीटों पर होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ग्यानेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वोटों कि गिनती 14 नवंबर को होगी।
ग्यानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए राजपत्र अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी कि जाएगी और मतदान नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को है। दुसरे चरण के लिए राजपत्र अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।
जानकारी देते हुए आगे बताया कि अंतिम मतदाता सूची सभी दलों के साथ साझा कर दी गई है। अगर मतदाताओं को सूची में कोई ग़लती नजर आती है तो, वे जिला मजिस्ट्रेट के पास अपील कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति छुट गया है तो, वह नामांकन दाखिल करने कि अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक अपना नाम जुड़वा सकता है।
