RICHA
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया है.
भारत की ओर से मिले 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने 81 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं इससे पहले भारत ने ऋचा घोष की 35 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में 247 रन बनाए. हालांकि इस मैच में टॉस के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हुआ.
इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान कीट-पतंगों की वजह से खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. जिस वक्त मैच रोका गया था तब भारत का स्कोर 34 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन था. मैदान पर उड़ रहे कीट-पतंगें खिलाड़ियों के सिर पर मंडरा रहे थे और आंखों में जा रहे थे, जिससे बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में दिक्कत हो रही थी.पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर कीटनाशक स्प्रे करती नज़र आईं.
क्रांति गौड़ ने लिए तीन विकेट
248 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान ने 11.1 ओवर में 26 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे.लेकिन सिदरा अमीन और नतालिया परवेज़ ने पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को क्रांति गौड़ ने नतालिया का विकेट लेकर तोड़ दिया.नतालिया 33 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद पाकिस्तान का पांचवां विकेट दीप्ति शर्मा ने लिया. उन्होंने फ़ातिमा सना को कैच आउट कराया. फ़ातिमा महज़ 2 रन बना सकीं. लगातार गिरते विकेटों के बीच सिदरा अमीन हालांकि एक छोर पर मजबूती के साथ डटी रहीं. सिद्रा नवाज़ ने 14 रन की पारी खेली, उन्हें स्नेह राणा ने पवेलियन वापस भेज दिया.
सिदरा अमीन शतक की ओर आगे बढ़ रही थीं. पर उन्हें 81 के स्कोर पर स्नेह राणा ने आउट कर दिया. वहीं दीप्ति शर्मा ने रमीन शमीम को खाता खोलने का मौका ही नहीं दिया. भारत के लिए क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. दीप्ति शर्मा को भी तीन विकेट मिले. वहीं स्नेह राणा ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा.
