चीन पर शिकंजा, ताईवान को सुरक्षा, फिलिपिंस ने अमेरिका को दिए चार मिलिट्री बेस

ARUN KUMAR

अमेरिका फिलीपींस में नए सैन्य अड्डे नहीं बना रहा है, बल्कि 2014 के एक समझौते (EDCA) के तहत उसे कुछ मौजूदा फिलीपीनी सैन्य ठिकानों तक विस्तारित पहुंच मिल रही है। हाल के वर्षों में, चीन के साथ बढ़ते तनाव के कारण इस समझौते का विस्तार किया गया है। 

फिलीपींस के 4 सैन्य ठिकानों पर अब अमेरिका की पहुंच होगी। अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर लॉयड ऑस्टिन ने गुरुवार को मनीला पहुंचे और फिलीपींस के राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद ऑस्टिन ने ऐलान किया कि फिलीपींस के 4 मिलिट्री बेस पर अमेरिकी फौज तैनात की जाएगी। चीन के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।

फिलीपींस में पहुंच के साथ ही अमेरिका अब ताइवान को लेकर चारों तरफ से चीन पर नजर रख सकेगा। इसे ऐसे समझिए कि नॉर्थ में जापान-साउथ कोरिया में अमेरिका पहले ही मौजूद है। साउथ में ऑस्ट्रेलिया मौजूद है और यहां भी अमेरिकी सेना है। अब फिलीपींस का रास्ता भी चीन के लिए बंद हो जाएगा, क्योंकि यहां भी अमेरिकी फौज मौजूद रहेगी।

चीन पर शिकंजा, ताईवान को सुरक्षा, फिलिपिंस ने अमेरिका को दिए चार मिलिट्री बेस

चीन पर नकेल कसने के लिए अमेरिका और फिलिपिंस ने बड़े कदम उठाए हैं. फिलिपिनो सरकार ने अमेरिका को ऐसे चार एयर बेस दिए हैं, जिससे चीन को काउंटर करने में आसानी होगी. इसके लिए अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन मनीला पहुंचे थे, जहां आधिकारिक रूप से चार सैन्य ठिकाने अमेरिका को सौंपी गई. इन मिलिट्री बेस पर 2014 से काम चल रहा था, जब अमेरिका-फिलिपिंस ने पांच मिलिट्री बेस स्थापित करने का फैसला किया था.

ईडीसीए यानी एनहांस्ड डिफेंस को-ऑपरेशन एग्रीमेंट के तहत अमेरिका ने फिलिपिंस के अलग-अलग हिस्सों में मिलिट्री बेस स्थापित करने की योजना बनाई थी. ईडीसीए फिलिपिंस के लिए काफी मायने रखता है, जिसमें सैनिकों की ट्रेनिंग, एक्सरसाइज और दोनों सेनाओं में बेहतर कम्युनिकेशन स्थापित करना शामिल है. हालांकि इस मिलिट्री बेस के लोकेशन पर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. यह भी साफ नहीं है कि इनमें अमेरिकी सेना किस सैन्य बेस पर तैनात होंगी.

चीन को काउंटर करने के लिए अमेरिका के पास हैं ये पांच एयर बेस

ईडीसीए के तहत, पहले पांच मिलिट्री बेस बनाए गए थे, जिसमें सेसर बसा एयर बेस, फोर्ट मेगसेसे मिलिट्री रिजर्वेशन, ल्यूंबा एयर बेस, एंटोनियो बौतिस्ता एयर बेस, मैक्टन बेनिटो एब्यूवेन एयर बेस शामिल हैं. हाल ही में अमेरिकी रक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों ने कहा था कि अमेरिका फिलिपिंस में चीन को ध्यान रखते हुए मिलिट्री बेस पर काम कर रहा है. अमेरिका खासतौर पर चीन को निशाना बनाने के लिए इंडो-पैसिफिक में कई देशों के साथ बड़े डील कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *