पिस्टल छीनने निकला ऑटो चालक, पुलिसकर्मी की हिम्मत से बची बड़ी घटना

रेखा कुमारी (संवाददाता )

राँची:- ओरमांझी के इरबा बाजार में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर एक आटो चालक ने अचानक हमला कर दिया और उसकी सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया। घटना हाट के दौरान इरबा स्थित सतार होटल के समीप की बताई जा रही है।

हुटुप टीओपी में तैनात सहायक निरीक्षक राघवेंद्र राय ने बताया कि वह विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार में तैनात थे। उसी दौरान एक आटो चालक ने सड़क के बीचोंबीच अपना वाहन खड़ा कर जाम लगा दिया। जब पुलिसकर्मी ने उसे आटो हटाने और ट्रैफिक बाधित न करने की समझ दी, तो चालक सुहैल अंसारी उग्र हो उठा।

आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए उसने अचानक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने की कोशिश की। राघवेंद्र राय ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से हथियार को मजबूती से पकड़े रखा, जिससे हमलावर का प्रयास विफल हो गया। विरोध करने पर चालक ने मारपीट भी की और भागते समय धमकी दी कि “बाद में मिलते हैं, तेरे जैसे बहुत पुलिस वाले देखे हैं।”

घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की पहचान इरबा निवासी सुहैल अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

 

पुलिस ने बताया कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों से बयान लिए जा रहे हैं तथा पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *