हरमनप्रीत और नशरा के बीच गर्मा-गर्मी

Pakistan bowler gives 'death stare' to India skipper; Harmanpreet Kaur's reaction goes viral - watch

SADDAM HUSSAIN,
Women World Cup 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर अपना अजेय रिकॉर्ड 12-0 कर लिया है. इस मैच के टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान हरमनप्रीत कौर और नशरा संधू के बीच हुई तीखी नोकझोंक चर्चा में रही. संधू ने जिस तरह हरमन को धूरा वह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आंकड़ा 12-0 कर लिया. मैच जितना शानदार रहा, उतना ही चर्चा में रहा मैदान पर हुआ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और पाकिस्तानी गेंदबाज नशरा संधू (Nashra Sandhu) के बीच का तीखा पल. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *