न्यूज़डेस्क | 6 अक्टूबर, 2025 DILSHAD AHMAD
जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में छह मरीजों की मौत हो गई।
फेसबुक शेयरिंग बटन शेयर करनाट्विटर शेयरिंग बटन करें व्हाट्सएप शेयरिंग बटन शेयर करनाईमेल साझाकरण बटन ईमेलइस साझाकरण बटन को साझा करें शेयर करना
नई दिल्ली 06 अक्टूबर 2025


एनडीटीवी की खबर के अनुसार, जयपुर के राजकीय सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जब भीषण आग लगी, उस समय नरेंद्र सिंह खाना खा रहे थे। जब तक उन्हें घटना की जानकारी मिली, तब तक गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती उनकी माँ की मौत हो चुकी थी।
