रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी और जिला पुलिस के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

MONA KUMARI

साकची शीतला मंदिर के पास स्थित जिला पुलिस अस्पताल रविवार को 30 साल बाद फिर से पुराने रंगत में नजर आया. रविवार को जिला पुलिस और रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला के 214 पुलिसकर्मियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. जिसमें शूगर, बीपी, आंख, पीपीएच, हृदय रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, पल्मोनोलॉजी, त्वचा रोग, पीएफटी, ईसीजी, ऑडियोमेट्री और रक्त पैकेज की जांच की गयी. इस दौरान स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों के बीच नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला के पुलिस कप्तान पीयूष पांडेय और टीएमएच के वरीय कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मंदार साह ने संयुक्त रूप से किया. एसएसपी पीयूष पांडेय ने शिविर में हो रहे जांच का जायजा लिया. एसएसपी ने बताया कि जिला का एक मात्र पुलिस अस्पताल कंडम हो चुका था. उसका फिर से जीर्णोद्धार किया गया है. अस्पताल में एक पुरुष व एक महिला डॉक्टर के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा पुलिसकर्मियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच हो सके, इसका प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल में बेड की भी सुविधा की गयी है, ताकि आवश्यकता होने पर मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा सके. इसके अलावा दूसरे अस्पताल में रेफर भी किया जा सके. रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी के सचिव जितेश कुमार चौधरी ने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से अस्पताल में बीच-बीच में स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बुलाकर स्वास्थ्य की जांच करायी जायेगी. इसके अलावा पैथोलॉजी जांच की भी व्यवस्था का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी के कृष्णा खरिया, जितेश कुमार, निकिता मेहता, डॉ. प्रियंका सिंह, माइली जटाकिया, अनुजा सिंघानिया, मंजू मूनका, आंचल खरिया, मंजू भामरा समेत अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि जिला पुलिस अस्पताल पिछले करीब 30 वर्षों से कंडम पड़ा हुआ था. वहां ना तो डॉक्टर के बैठने की व्यवस्था थी और ना ही मरीज की. पूर्व में डॉ. स्वर्ण सिंह द्वारा स्वास्थ्य की जांच की जाती थी. उनके निधन के बाद सुचारू रूप से स्वास्थ्य जांच नहीं हो रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *