Juli Kumari Gupta – NEET UG Counseling 2025: राउंड 3 काउंसलिंग शुरू, इस दिन से पहले सीट करें लॉक
NEET UG Counseling 2025:
नई दिल्ली। NEET UG 2025 के छात्रों के लिए बड़ी खबर! मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग के राउंड 3 की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 6 और 7 अक्टूबर को अपनी पसंद की सीट भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। कॉलेजों में रिपोर्टिंग 9 से 17 अक्टूबर 2025 तक होगी, जबकि डेटा वेरिफिकेशन 18 और 19 अक्टूबर को किया जाएगा।
राउंड 3 में कुल 15,796 MBBS सीटें
राउंड 3 में कुल 15,796 MBBS सीटें शामिल हैं, जिनमें से 4,821 स्पष्ट रिक्तता और 10,737 वर्चुअल रिक्तता की सीटें हैं। MCC ने नई सीटें जोड़ने के बाद चॉइस फिलिंग की समयसीमा बढ़ा दी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लगातार अपडेट चेक करते रहें।
