रिम्स में रैगिंग पर सख्ती : हॉस्टल से क्लास तक सुरक्षा घेरे में पहुंच रहे नये विद्यार्थी

गायत्री शर्मा, रांची. एमबीबीएस के नये सत्र (वर्ष 2025-29) के विद्यार्थी रिम्स प्रशासन की निगरानी में हॉस्टल से क्लास रूम तक जा रहे हैं. सुबह क्लास शुरू होने पर सुरक्षा गार्ड हॉस्टल संख्या आठ-ए पहुंचते हैं और सभी विद्यार्थियों को एकत्र करते हैं. इसके बाद वीडियोग्राफी के साथ उन्हें क्लास रूम तक पहुंचाया जाता है. दोपहर में क्लास खत्म होने पर इसी प्रक्रिया के तहत उन्हें वापस हॉस्टल लाया जाता है. सूत्रों के अनुसार, हॉस्टल से क्लास रूम तक विद्यार्थियों की आवाजाही पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है. यह व्यवस्था रैगिंग की रोकथाम के लिए की गयी है. इधर, सीनियर छात्रों की आवाजाही रोकने के लिए हॉस्टल का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. हॉस्टल संख्या आठ-ए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही खुला रहता है. इसके बाद हॉस्टल में ताला लगा दिया जाता है और बाहर दो गार्ड तैनात हो जाते हैं. यदि किसी विद्यार्थी को शाम पांच बजे के बाद किसी आवश्यक कार्य से बाहर जाना होता है, तो उसे सुरक्षा गार्ड को कारण सहित पूरी जानकारी दर्ज करानी होती है.

एंटी रैगिंग की जानकारी हॉस्टल परिसर में चस्पा

रिम्स प्रशासन ने एंटी रैगिंग के नियमों की जानकारी हॉस्टल परिसर में चस्पा कर दी है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि हर हाल में नियमों का पालन करना अनिवार्य है. यदि कोई मामला सामने आता है तो संलिप्त विद्यार्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. रिम्स प्रशासन स्वच्छ और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *