आकाश रंजन
गोंदा। ट्रैफ़िक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक रेनू गुप्ता ने बताया कि यह अभियान ट्रैफ़िक एएसपी राकेश सिंह के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है।
अभियान के दौरान राज भवन के पास चेकिंग की गई, जिसमें तीन ब्लैक सीसा (ब्लैक शीशे वाली गाड़ियाँ) और तीन बाइक व स्कूटी का चालान काटा गया। इसके अलावा एक अन्य दोपहिया वाहन का करीब 48 हज़ार का पहले से है , उस व्यक्ति का वाहन ज़ब्त किया गया है
यातायात प्रभारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
पब्लिक :-
लोगों ने इस अभियान पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी।
स्थानीय निवासी अमित सिंह ने कहा, “ट्रैफ़िक पुलिस का कदम सही है, लेकिन कार्रवाई सभी पर समान होनी चाहिए, चाहे आम आदमी हो या प्रभावशाली व्यक्ति।”
वहीं रीना वर्मा, एक कॉलेज छात्रा ने कहा, “अक्सर बिना हेलमेट वाले युवाओं को देखकर डर लगता है। अगर पुलिस ऐसे अभियान नियमित चलाए तो हादसे कम होंगे।”
