आवारा कुत्तों से जा रही लोगों की जान….

 

 

बसंत कुमार

 

कुत्ता इंसान के सबसे प्रिय और वफादार साथियों में से एक और सबसे करीबी माना जाता है. आदि काल से लेकर आज तक कुत्तों ने इंसानों के बीच अपनी एक खास और अलग जगह बना रखी है. आज के समय में लोगों के घरों में अलग अलग ब्रीड के पालतू कुत्तों को पालने का चलन है और उसके लिए लोग काफी खर्च भी उठाते हैं. लेकिन इसके विपरीत आवारा कुत्ते जो सड़कों पर यहां वहां खुले घूमते हैं लोगों की जान के दुश्मन बन चुके हैं.

देशभर के अलग अलग हिस्सों में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर किए जानलेवा हमलों की खबर आते रहती है. रांची में डोरंडा क्षेत्र में एक लड़की पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जबकि वह उन्हें रोज खाना खिलाया करती थी. इसी तरह लुधियाना और पुणे में भी आवारा कुत्तों ने कई लोगों और बच्चों पर हमला करके ज़ख्मी कर दिया था.

यह समस्या सिर्फ कुछ शहरों या इलाकों तक सीमित नहीं है बल्कि हर जगह यही स्थिति देखने सुनने को मिलती है.

आंकड़ों के अनुसार भारत में हर साल बड़ी संख्या में कुत्ते के काटने से लोगों की जान जाने के मामले आते रहते हैं। अभी हाल में ही एक खिलाड़ी की मौत कुत्ते के काटने से हो गई।

बनते हैं सड़क दुर्घटना के कारण#

ये आवारा कुत्ते कई बार सड़क हादसे की वजह भी बनते हैं जिसके कारण भी लोगों की जान चली जाती है। राह चलते लोगों और वाहनों के पीछे दौड़ने के कारण ये कुत्ते कई बार मुसीबत का कारण बन जाते हैं.

हालांकि सरकार और नगर निगम को तरफ से समय समय पर इन आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का कार्य किया जाता है ताकि इनके काटने से किसी को रेबीज़ या किसी तरह का अन्य नुकसान न हो।

आवारा कुत्तों से सावधानी रखना जरूरी#

आवारा कुत्तों से सावधानी रखना बहुत जरूरी है. ये कभी भी अचानक हमला कर सकते हैं इसलिए इनके आस पास से गुजरते समय दूरी बनाकर रखना चाहिए.

इन्हें खाना या रोटी देते समय ज्यादा करीब नहीं जाए.

इन्हें छूने के बाद हाथों को अवश्य धोना चाहिए ताकि किसी तरह का इंफेक्शन से बचा जा सके.

कुत्ते ने अगर काट या खरोंच लगा दिया है तो बिना समय गवाए डॉक्टर से बात करके ईलाज कराना चाहिए ताकि इंफेक्शन से बचा जा सके.

अपने घर में रखे पालतू कुत्ते को समय समय पर एंटी रेबीज़ इंजेक्शन जरूर लगवाएं.

जितना हो सके बच्चों को कुत्तों के सामने न जाने दें ये उनके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं या हमला करके नुकसान पहुंचा सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *