::संवाददाता::
राँची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पारस हॉस्पिटल, एचईसी में महिलाओं के लिए 8 से 12 मार्च तक नि:शुल्क डॉक्टर परामर्श सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक दिया जाएगा। साथ ही ओ.पी.डी पर 50% की छूट और हेल्थ पैकेज पर 50% की छूट दी जाएगी।
हॉस्पिटल के जोनल हेड श्रीकांत सुबुद्धि ने कहा कि महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाना जरूरी है, खासकर हार्मोनल संतुलन, हृदय स्वास्थ्य, हड्डियों की मजबूती और मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच के लिए। महिला दिवस पर महिलाएं खुद से यह वादा करें कि अपनी सेहत को प्राथमिकता देंगी।
हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस खास अवसर पर महिलाएं अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें और विभिन्न जांचों एवं पैकेजों पर छूट का लाभ उठाऐं ।