::प्रियंका::
राँची: रिम्स ऑडिटोरियम में नन्हे कदम प्ले स्कूल ने अपना 1 1वाँ वर्षिक उत्सव थूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती सीमा चितलांगिया (प्रिसिंपल, ब्रिजफोर्ड स्कूल), डॉ सुनील कुमार (प्रिसिंपल,जी.डी.गोयंका स्कूल), एवं श्रीमती प्रणव रॉय (डायरेक्टर, लेडी के.सी. रॉय मेमोरियल स्कूल), सुथीर तिवारी (डायरेक्टर, टेंडर हार्ट स्कूल), डॉक्टर श्रीमती रंजना स्वरूप (डायरेक्टर, शारदा ग्लोबल स्कूल) शामिल हुये । कार्यकरम का शुभारंभ स्कूल की निर्देशिका श्रीमती विभा सिंह ने द्वीप प्रज्वलन कर किया । विभा सिंह ने कहा कि हमारा स्कूल बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं देता बल्कि उनका सर्वांगीण विकास करता है । उन्होंने कहा कि बच्चों में स्टेज परफारमेंस बहुत जरूरी है इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस कार्यक्रम में स्कूल के दो ब्रांच के लगभग पाँच सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की में श्रावणी सुमित ने “आई गिरी नंदिनी नृत्य” और शिव तांडव प्रसतुत किया । शिक्षकों और बच्चों के बीच के अनूठे रिश्ते को “मां मेरी मां” गाने के द्वारा बखूबी दर्शाया गया।