:::संवाददाता:::
रांची: संत जेवियर्स कॉलेज रांची में यूजीसी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया| कॉलेज परिसर में दुसरे दिन भी विद्यार्थियों ने बास्केटबॉल व वॉलीबाल जैसे बाह्य खेलों का आयोजन किया गया| इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया| मौके पर उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एसजे ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति महत्वपूर्ण सन्देश दिया और कार्यक्रम के अंत में प्रशस्तिपत्र देकर खिलाड़ियों का उनका उत्साहवर्धन किया| मौके पर कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर, डॉ. शिव कुमार, डॉ. संजय कुमार, प्रो. राम मुर्मू, डॉ. सुशील पाण्डेय, डॉ. धीरजमणि पाठक, प्रो. सूर्य नारायण प्रसाद सहित विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|