नाबार्ड का मछली के खाद्य उत्‍पाद बनाने पर प्रशिक्षण संपन्‍न

नाबार्ड के द्वारा प्रायोजित मछली के खाद्य उत्पाद बनाने पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण हरिहरपुर जामटोली में आज संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण ओ डी ए रांची के द्वारा आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की 60 महिलाएं सक्रिय रूप से भाग ली और मछली का कटलेट, फिश फिंगर, मछली का अचार, फिश बॉल और फिश अमृतसरी बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त की। साथ ही मछली को काटकर फिले बनाने का प्रशिक्षण भी प्राप्त की। समापन समारोह में जामटोली पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कोया, पूर्व मुखिया सुनील कच्छप, बैंक ऑफ इंडिया बेड़ों की शाखा प्रबंधक सावित्री कुमारी, ग्राम प्रधान रामप्रसाद लोहरा वार्ड सदस्य दिलीप उरांव, मत्स्य मित्र चरवा उरांव, संस्था के सचिव आशीष कुमार और मत्स्य वैज्ञानिक जया भार्गव उपस्थिति थी। मुखिया ने बताया कि पंचायत की महिलाओं की सक्रियता और उनके द्वारा बनाए गए मछली के पकवान को देखकर वह बहुत ही प्रसन्न है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि मछली के उत्पाद का व्यापार शुरू करने के लिए यदि पैसे की आवश्यकता हो तो बैंक हर संभव सहायता करेगा। सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सभा का संचालन मनीरा तिर्की के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन रामप्रसाद लोहरा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *