सूर्यमन्दिर में उमड़ने लगी पर्यटकों की भीड़

सिदाम

बुण्डू: कोरोना के कारण लगभग 6 माह तक बन्द बुण्डू स्थित सूर्य मन्दिर को बीते 8 अक्टूबर को खोल दिया गया । पहले की तरह लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।लोग भगवान भास्कर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।शनिवार को भी कई पर्यटक मन्दिर परिसर पहुंचे।
गुजरते लम्हे को कैमरे में कैद करते देखे गए
हालाँकि मन्दिर का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है ।इस कारण पर्यटक परिसर के चारों ओर घूम नही सकते हैं। सौंदर्यीकरण का कार्य अभी कुछ दिन और चलेगा। मन्दिर के पण्डित सत्यनारायण पाठक कहते कि, सरकार के दिशा-निर्देश का पालन किया जा रहा है। बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। एक साथ भीड़ नही करनी है। आपस में दुरी बनाकर कर रहना है।
पण्डितजी कहते हैं कि पहले से अब बहुत कुछ बदल गया है , प्रसाद वितरण नही होगा, हम किसी को तिलक भी नही लगा सकते हैं। ज्ञात हो कि 8 अक्टूबर से कंटेन्मेंट जोन के बाहर के धार्मिक स्थल खुल गए हैं। इसमें सरकारी दिशा-निर्देश का अनुसरण करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *