::संवाददाता::
राँची: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के विजन और मिशन को ध्यान में रखते हुए और इसके माननीय संस्थापक अध्यक्ष और माननीय कुलाधिपति, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के आशीर्वाद से, झारखंड सरकार के अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञों के सहयोग से 17 अप्रैल, 2025 को छात्र कल्याण विभाग द्वारा ‘अग्नि सुरक्षा उपाय, सावधानियाँ और मॉक ड्रिल’ पर सत्र आयोजित किया गया।
एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ दीं।
अग्नि सुरक्षा उपाय के बारे में बताते हुए, फायर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार ने छात्रों को एहतियाती उपाय और जीवन रक्षक उपाय करने, सतर्क रहने और प्रतिकूल परिस्थितियों में कैसे कार्य करना है, इस बारे में बताया। उन्होंने आग की विभिन्न श्रेणियों और अग्निशामक यंत्रों की विभिन्न श्रेणियों और उनके तकनीकी पहलुओं के बारे में भी बताया और उसके बाद मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
इस अवसर पर झारखंड सरकार के अग्निशमन विभाग के अन्य अधिकारी श्री हरिलाल मेहता, श्री गौतम कुमार, श्री रवि कुमार पॉल, श्री अमर कुजूर और श्री विकास कुमार उपस्थित थे।