:::प्रियंका सिंह सिसोदिया:::
-
बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्यों की इंट्री होगी
-
आज राज्यसभा में पेश होगा बिल
-
रात 2 बजे के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर चर्चा
-
आज राज्यसभा में पेश होगा
राँची: संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजु की ओर से लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। वक्फ बिल को पास कराने के लिए वोटिंग कराई गई। बिल पेश होने के बाद 12 घंटे से ज्यादा तक चर्चा चली। लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस खत्म होने के बाद विपक्ष द्वारा प्रस्तावित संशोधनों पर मतदान कराया गया। अलग-अलग संशोधन पर ध्वनिमत से वोटिंग हुई। वक्फ संशोधन बिल के फाइनल वोटिंग में पक्ष में 288 वोट पड़े व विपक्ष में 232 वोट पड़े। गैर मुस्लिम सदस्यों वाले संशोधन बिल के खिलाफ वोट 288 (एनडीए) व पक्ष में (इंडिया) 231 वोट पड़े। विपक्ष के बिल के संशोधनों के लिए वोटिंग हुई, लेकिन सभी गिर गया। यानी 3 अप्रैल 2025 को वक्फ बिल लोकसभा में पास हुआ। बिल को केंद्र की सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने समर्थन दिया। आज यानी 3 अप्रैल गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा में संख्याबल के हिसाब से एनडीए की स्थिति मजबूत रही, जिसके पास 293 सांसद हैं, जबकि बिल पास करने के लिए 272 वोटों की जरूरत थी। अब लोकसभा में बिल पास होने के बाद राज्यसभा में पास कराया जाएगा।
देर रात मणिपुर पर चर्चा शुरू हुई
2 अप्रैल 2025 को दिन के 12 बजे बिल पेश होने के बाद रात 12 बजे तक चर्चा हुई। शायद यह भारतीय लोकसभा के इतिहास में पहली बार हुआ की किसी बिल को पास कराने के लिए रात 2 बजे तक पक्ष व विपक्ष के सांसद संसद में मौजूद रहे। यह भी लोकसभा के इतिहास में पहली बार रात 2 बजे के बाद मणिपुर पर चर्चा शुरू हो गई है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर चर्चा चल रही है। चर्चा इसलिए शुरू हुई क्योंकि इस पर 2 अप्रैल को चर्चा होनी थी। क्योंकि विपक्ष इसपर चर्चा कराने को लेकर सत्तापक्ष पर दबाव शुरू से बना रहा था।