::संवाददाता::
राँची: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और कारोबारी क्षेत्रों को राहत मिलेगी। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले मार्च में होली से पहले कंपनियों ने 6 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की है। यह कटौती आज से लागू हो गई है। राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1762 रुपए हो गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं
सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर को दामों में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया है। वहीं, पिछले महीने जनवरी और मार्च में भी कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए थे। मार्च में राजधानी दिल्ली में पहले इसकी कीमत 1797 रुपए थी। साल के पहले महीने में भी तेल कंपनियों ने 14 रुपए से लेकर 16 रुपए तक दामों में कटौती की थी।