चेतन व अंजिता बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट- संत जेवियर्स कॉलेज राँची

::संवाददाता::

राँची: मंगलवार को संत जेवियर्स कॉलेज राँची में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का समापन हुआ। 2025 का सर्वश्रेष्ठ एथलीट (छात्र वर्ग) का खिताब स्नातक भूगोल विभाग के चेतन कुमार डांग को मिला वहीं , सर्वश्रेष्ठ एथलीट (छात्रा वर्ग) का खिताब स्नातक भूगोल विभाग की छात्रा अंजिता उरांव को मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की पूर्व छात्रा व ग्रामीण कार्य मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि काॅलेज में उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि काॅलेज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में दोहराया कि “वन्स आ जवेरियन, ऑलवेयस् आ जवेरियन”। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने कहा कि पढ़ाई के साथ काॅलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना अव्वल दे रहे हैं। 3 मार्च से आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के दौड़, गोला फेंक, हाई जंप जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

मौके पर कॉलेज के रेक्टर डाॅ फादर सुधीर मिंज एसजे, उपप्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज एसजे, डॉ फादर फ्लोरेंस पूर्ति एसजे, रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग एसजे, डाॅ जयंत सिन्हा, डॉ मारकुस बारला, स्पोर्ट्स इंचार्ज राम मुर्मू सहित अन्य प्राध्यापकगण और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *