काॅलेज परिसर छोटा हो सकता है, लेकिन सोच का परिसर असीम तक फैला हुआ है – डाॅ विष्णु चरण महतो

::संवादाता::

राँची:  राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस और विश्व एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस वीक के आयोजन का गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो की अध्यक्षता और संरक्षण में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया ( MBSI) तथा MBSI के महाविद्यालय समन्वयक और कार्यक्रम आयोजनकर्ता डाॅ रूचिका कुमारी के द्वारा महाविद्यालय में वर्ल्ड एडस दिवस और वर्ल्ड एन्टीमाइक्रोबियल वीक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ रूपा वर्मा, झारखण्ड स्टेट प्रसिडेन्ट,MBSI उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाॅ ब्रजेश कुमार, रांची विश्वविद्यालय के NSS समन्वयक , डाॅ आनंद ठाकुर (असिस्टेंट प्रोफेसर जूलोजी विभाग पीजी डिपार्टमेन्ट) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माधुरी दास द्वारा किया गया। डाॅ रूचिका कुमारी ने विषय प्रवेश कराया । डाॅ ब्रजेश ने एडस के अवेयरनेस और एडस के प्रभाव की रोकथाम के लिए जरूरी बातें साझा की। डाॅ रूपा वर्मा ने MBSI की भूमिका पर बात की। बीमारियों के रोकथाम के लिए एन्टीमाइक्रोबियल अवेयरनेस आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में इस कार्यक्रम के लिए राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय का चुनाव किया गया। जूलोजी विभाग,राँची विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ आनंद कु ठाकुर ने महाविद्यालय को इतने अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी। कहा कि अच्छी खुशबू की तरह अवेयरनेस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों तक पहुँचे। छोटे परिसर बड़े उपलब्धियों की कहानी गढ़ते हैं। इस संदर्भ में महाविद्यालय की संभावनाओं पर बात की। सबसे अहम बात कही कि प्रकृति के नुकसान के समय लाइफ साइन्स की जिम्मेदारी बढ़ गयी है और यह नये करियर अवसरों के साथ भविष्य में आएगा। समापन दिवस पर महाविद्यालय के बच्चों द्वारा एड्स अवेयरनेस संबंधी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। पूरे सप्ताह हुई प्रतियोगिताओं में जो विद्यार्थी विजेता रहे उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट देकर उत्साहित किया। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन का सर्टिफिकेट दिया गया। लगभग 60 विद्यार्थियों को ई सर्टिफिकेट्स भी दिए गए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ आगा जफर ने किया। इस अवसर पर बर्शर डाॅ विजय कुमार, डाॅ स्मिता किरण टोप्पो, डॉ शशि शेखर, डाॅ आगा जफ़र, डाॅ कुमारी रीता, डाॅ आशुतोष, डाॅ मनीष, डाॅ अजीत, डाॅ कामिल, डाॅ राजेश्वरी, डाॅ नेहा, डाॅ राजकुमार, सुश्री सुषमा, डाॅ अहिल्या, डाॅ लवलीन, डाॅ रूबीना डाॅ सरोज, डाॅ पार्वती आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रधान सहायक श्री सुनील और श्री संदीप और रूपाली भगत की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *