Ujual Kerketta:
पिछले दिनों चर्चा में आया रोज आइलैंड, वहां की वन सुरक्षा समिति ने लोगों के आने जाने के लिए बंद कर दिया है। कारण घूमने जाने वालों द्वारा फैलाई गयी गंदगी बताई जा रही है। लोग वहां घुमने जा कर गंदगी फेलाने लगे जिसका कारण यह निर्णय लिया गया है,
इसलिए वहां के लोगो का यह निवेदन है कि घुमने आने वाले लोग यहां गंदगी ना फैलाएं अगर ऐसे किसी जगह पर जाते हैं तो उसकी प्राकृतिक ख़ूबसूरती को ख़राब न करें। और हाँ, इस निर्णय के लिए वन सुरक्षा समिति, भूसुर की भी प्रशंसा करनी होगी कि उन्होंने भूसुर वन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।