दामोदर की सहायक सोनाडूबी नदी में बहाया जा रहा है प्रदूषित काला पानी

:::संदीप  नाग :::

पीजी इंटर्न,स्‍कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन

रांचीविश्‍वविद्यालय,रांची

डकरा एनके एरिया सीसीएल के केडीएच कोयला खदान से मोटर पम्प के द्वारा दामोदर नदी के सहायक सोनाडूबी नदी में काला पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नदी का पानी पूरी तरह प्रदूषित हो गया है। नदी का काला पानी भूतनगर बस्ती के लिए नासूर बन गया है। पिछले एक सप्ताह से इस विस्थापित बस्ती के लोगों को नहाने धोने में मुश्किल हो रही है। एकमात्र स्रोत होने के कारण लोग गंदे पानी में ही नहाने धोने को विवश है। बस्ती के लोग बताते है की गंदे पानी नहाने से बदन में फोड़ा फुंसी निकल जा रही है। सोनाडूबी नदी को 90 के दशक में सीसीएल द्वारा छेड़छाड़ कर धारा बदलने से नाले के रूप में तब्दील हो गया है। कंपनी के गलत नीति से 40 फिट नदी की चौड़ाई मात्र 10 फिट में ही सिमट कर रह गयी है। नदी में काला पानी छोड़े जाने पर स्थानीय लोग कहते है कि न्यायालय के निर्देश को सीसीएल
अधिकारी खुल्लम खुला उल्लंघन कर रहे हैं। भूतनगर, बरटोला बस्ती के लोग नहाने धोने के लिये इसी नदी पर निर्भर हैं। नदी का पानी गंदा होने से लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *