निवेदिता राज
आकाशवाणी रांची और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 19 अगस्त 23 को रांची आकाशवाणी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और स्वागत भाषण दिया। आकाशवाणी रांची की कार्यक्रम प्रमुख मेरी क्लॉडिया सोरेंग मुख्य अतिथि थीं। उन्होंनेने अपने अभिभाषण में देश के विकास के बारे में, जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता के बारे में और अपनी माटी अपने देश के बारे में विचार रखे। छात्रों की रचनाशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए इस अवसर पर देशभक्ति गीतों और आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।आशुभाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर छात्रों ने अपने विचार रखे ।आशु भाषण प्रतियोगिता के निर्णायको में डॉक्टर कमल कुमार बोस, कुमार संजय और अनिल किशोर सहाय शामिल थे ।इसके बाद मधुर देशभक्ति गीतों की भी एक की प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता सोलो और ग्रुप दो तरह के कार्यक्रमों में बंटी हुई थी। सोलो कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बहुत सारे देश भक्ति गीत गाए। सभी ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया ग्रुप सॉन्ग के गीतों को भी अतिथियों ने बहुत पसंद किया। इस कार्यक्रम का समापन आनंद प्रकाश सिंह ए डी ई आकाशवाणी रांची के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ नमिता सिंह,हिंदी विभाग के जिन्दर सिंह मुंडा, अंग्रेजी विभाग के डॉक्टर विनय भरत और परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग की डॉ गीतांजलि सिंह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।आकाशवाणी रांची के कई कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर सुश्री मृणालिनी अखौरी तथा रजत आनंद ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन राजश्री प्रसाद ने किया।