वज्रपात से मरी बकरियां
::::रितेश कुमार::::
रांची/बुड़मु :प्रखंड के खखरा पंचायत के खखरा गांव में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का लगभग 90% फसल का नुकसान हुआ जिसमें फूलगोभी मटर बंधा तैयार फसल थी, इसके अलावे धनिया प्याज शिमला मिर्च खीरा और नया फसल तारबुज पूरी तरह नष्ट हो गई, खखरा गांव के किसानों का लगभग 120 एकड़ भूमि में लगी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई इसके अलावा ओलावृष्टि और बज्रपात से लगभग 45 बकरियां मर गई और गाय चराते हुए एक कृषक बिंदु महतो घायल हो गए और उनकी गाय भी मर गई उनका इलाज अभी वर्तमान में चौधरी नर्सिंग होम रातू रोड रांची में चल रहा है जिन्हें अभी तक किसी भी तरह का सहायता प्रदान नहीं हो पाई है।
शुक्रवार दिनांक 10 मार्च के ओलावृष्टि का मुख्य केंद्र बुढ़मू प्रखंड के खखरा गांव में था, अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी नुकसान की खबर मिलने पर क्षेत्र के नुकसान का मुआयना करने निकल गए। वीडियो नम्रता जोशी ,जिला परिषद पूर्वी क्षेत्र के मनोज कुमार बाजपेई और पश्चिमी के रामजीत गंजू और क्षेत्र के विधायक समरीलाल सब जगहों पर पहुंचे सबों को प्रभावित क्षेत्र में मुआयना मुखिया दशरथ राम पंचायत समिति सदस्य भुनेश्वर उरांव ने कराया और नुकसान का आकलन कराया गया। खखरा गांव के साथ-साथ खेवटिया और बरौदी में भी भारी नुकसान हुआ है जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनमें नईम अंसारी जिन्होंने मटर और गाजर लगाया था डेढ़ एकड़ में बालक महतो धनिया पत्ता गोभी डेढ़ एकड़ में कयूम अंसारी 70 डीसमिल में गाजर और मटर लगाए थे ग्राम प्रधान पुसा पहान 1 एकड़ में प्याज आलू और धनिया लगाए थे इनके साथ साथ गांव के कई किसान मंजूर अंसारी शहीद अंसारी मुजिबुल अंसारी परवेज अंसारी यामीन अंसारी ललित महतो तुलसी महतो अकलू बालूराम इरफान अंसारी देवेंद्र महतो रामकुमार हसीब अंसारी हाफिज अंसारी सदी शकील मंसूरी इन सबो का भारी मात्रा में फसल नुकसान हुआ है इन सबों का कहना है कि अब हम लोग मरने की स्थिति आ गई है हम लोग बैंक से लोन लेकर तथा रिश्तेदारों से कर्जा लेकर आज खेती कर रहे थे उपरवाले ने ऐसा ओलावृष्टि किया कि हम लोग बर्बाद हो हो गए हैं हमलोगों की मांग है कि जो भी हो सके आपदा प्रबंधन से जैसा कि डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि हमें हम लोगों को मुआवजा मिलेगा हम लोग चाहते हैं कि वार्ड लेवल पर भी आकलन हो ताकि सही जानकारी सरकार तक पहुंच सके।