अमित कुमार महतो
पीजी इंटर्न, स्कूल आफ मास कमयुनिकेशन
रांची विश्वविद्यालय, रांची
देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिली है, लेकिन ये राहत ज्यादा समय के लिए नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में हिट वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान ५० डिग्री पार कर गया है। इसी बीच आईएमडी ने राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में नौतपा का भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने नौतपा को लेकर ९ दिनों को लेकर चेतावनी दी है। इन 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी और इस कारण सूर्य की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी।
आईएमडी के अनुसार 25 मई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के साथ साथ उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के साथ साथ उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके अलावा अगले ३ दिनों तक कोंकण और गोवा, बिहार और झारखंड में भी गर्म बने रहने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्य 25 मई 2024 को दोपहर 3:15 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद नौ दिन का नौतपा रहेगा। इसके साथ ही सूर्य 8 जून 2024 को 1:04 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे। 8 जून को ही सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जायेंगे और 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।
नौतपा क्या है ?
नौतपा का ज्योतिष के साथ-साथ पौराणिक महत्व भी है। ज्योतिष के सूर्य सिद्धांत और श्रीमद् भागवत में नौतपा का वर्णन आता है। कहते हैं जब से ज्योतिष की रचना हुई, तभी से ही नौतपा भी चला आ रहा है। सनातन सस्कृति में सदियों से सूर्य को देवता के रूप में भी पूजा जाता रहा है। नौतपा को लेकर लोक मान्यता है कि नौतपा के सभी दिन पूरे तपें, तो आगे के दिनों में अच्छी बारिश होती है। ज्योतिषों का कहना है कि चंद्रमा जब ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में आर्द्रा से स्वाति नक्षत्र तक अपनी स्थितियों में हो और इसके साथ ही अधिक गर्मी पड़े, तो वह नौतपा कहलाता है। वहीं अगर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है तो उस दौरान बारिश हो जाती है तो इसे रोहिणी नक्षत्र का गलना भी कहा जाता है।