बोकारो में अवैध कोयला खदान तहस-नहस, धंधेबाजों में हड़कंप

::संवाददाता::

बोकारो: वन प्रमंडल द्वारा अवैध कोयला खनन के खिलाफ पिछले 2 माह से चलाई जा रही डोजरिंग की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए बोकारो जिला मे पहली बार अवैध मुहानों को नियंत्रित ब्लास्टिंग कर ध्वस्त किया गया। यह अभियान बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के आदेश से वन प्रमंडल पदाधिकारी, बोकारो की अध्यक्षता मे बनी वन विभाग, बेरमो अनुमंडल,खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के संयुक्त टीम के द्वारा CCL KBP प्रोजेक्ट, गोमिया के क्षेत्र मे संचालित किया गया।

इस अभियान के तहत अवैध खदानों को ड्रिलिंग और नियंत्रित ब्लास्टिंग के माध्यम से नष्ट किया गया, जिससे इनका पुनः उपयोग असंभव हो सके। इस कार्रवाई का उद्देश्य जंगलों की रक्षा करना, पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकना और अवैध खनन के कारण होनेवाली सामाजिक व आर्थिक क्षतिको समाप्त करना है।

अभियान मे रहावन, पचमो, हुर्दाग और बगियारी मे मौजूद 29 अवैध खदानों को 290 के बारूद से भरे ड्रिल के मध्यम से नियंत्रित ब्लास्टिंग कर ध्वस्त किया गया और आगे भी यह

करवाई जारी रखते हुए कल बचे हुए 15 मुहनो को ध्वस्त किया जायेगा। आधुनिक मशीनों के सहायता से किये जाने वालेइस अभियान से अवैध मुहानों के धसने से जाने वाली मजदूरों कि जाने भी बचेंगी।

राहवन संरक्षित वन क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण इस अभियान को पूरी सतर्कता के साथ अंजाम दिया गया। रहावन थाने से पुलिस बल और विशेष सुरक्षा दस्तों की तैनाती के साथ, टीम ने सुनियोजित तरीके से अवैध खदानों को बंद किया। इस करवाई को सफल रूप से अंतिम चरण तक पहुचाने हेतु

संलग्न पदाधिकारी,बोकारो वन प्रमंडल संदीप शिंदे IFS , अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह, CCL GM और प्रोजेक्ट ऑफिसर अजित कुमार,थाना प्रभारी जे पी इक्का, प्रभारी वनपाल अजीत मुर्मु और वनरक्षी विकास महतो ब्लास्टिंग स्थल पर 3 दिनों तक डटे रहे।

अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम

वन विभाग स्पष्ट रूप से यह संदेश देना चाहता है कि संरक्षित वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील किया जा रहा हैं कि यदि उन्हें अवैध खनन या पर्यावरणीय अपराधों की कोई सूचना मिले, तो वे तुरंत संबंधित विभागों को सूचित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *