मनीष कुजूर
पीजी इंटर्न, स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन
रांची विश्वविद्यालय, रांची
पूरे देश भर में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। कई क्षेत्रों में तापमान 45० डिग्री से ऊपर जा चुका है। इस दौरान लोगो के साथ साथ पशुओं को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसी परिस्थिति में पशुओं को लू लगने एवं बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। गर्मी बढ़ने के कारण बढ़ते हुए तापमान से पशुओं को डिहाइड्रेशन हो सकता है। इस गर्मी के मौसम में पशुओं का उचित देखभाल रखने की आवश्यकता है।
वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते गर्मी के कारण पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। पशुओं को लू लग सकता है साथ ही साथ बुखार भी आ सकता है। पशुओं में लू के कई लक्षण देखे जा सकते है जैसे –बैचैनी बढ़ना, आहार लेने में दिक्कत, तेज बुखार, नाक से स्त्राव का बहना, हाफना, आंखो का लाल होना, आंसू आना, तेज़ी से सांस लेना, सुस्त हो जाना,पतला दस्त आदि।ऐसे बढ़ती गर्मी वाली परिस्थिति में पालतू पशुओं का उचित देखभाल जरूरी है। उन्हे छाव प्रदान करे , पेय जल देते रहे, सही पशु आहार प्रदान करे, पशुओं को समय समय पर नहलाते रहे आदि।