संदीप कुमार
कृषि मंत्री भारत सरकार ! दिनांक 21.01.2024 को लाख और तसर उत्पादन प्रणालियों के लिए कृषि उच्चतर प्रसंस्करण हेतु संयुक्त विचार मंथन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्री अर्जुन मुंडा माननीय कृषि मंत्री के द्वारा किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान रांची एवं केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस बमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अर्जुन मुंडा केन्द्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री मौजूद थे । डॉ. एन बी. चौधरी, निदेशक केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची ने स्वागत भाषण करते हुए माननीय केन्द्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी का इस विचार मंथन सत्र को ज्वाइन करने एवं दो संस्थान के साथ काम करने हेतु प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद दिया एवं अपने संबोधन में “आदिवासियों की आस, लाह एवं तसर से विकास” पर जोर दिया। डॉ अभिजीत कर, निदेशक,राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान नामकुम लाह एवं तसर दोनो को साथ लेकर किसान की आय बढ़ाने की योजना पर चर्चा किया। माननीय श्री अर्जुन मुंडा केन्द्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता के ऊपर जोर देने की महती आवश्कता है जिससे लाह एवं तसर का उत्पादन करने वाले किसान आजीविका निर्वाह करने के साथ साथ वो कैसे गरीबी रेखा से बाहर आ सकें एवं भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दे सके उसको ध्यान में रखते हुए विचार मंथन करने का आह्वाहन किया। इस कार्यक्रम में दोनो संस्थानों के वैज्ञानिकों, प्रोग्रेसिव कृषकों, उद्योग सहयोगियों सहित पूर्व अधिकारियों वैज्ञानिकों ने सहभागिता किया।