संवाददाता
राज्य सरकार के पहल से राज्य में संचालित सरकारी विद्यालयों में इको क्लब के माध्यम से पोषण वाटिका का निर्माण कराया जा रहा है। पोषण वाटिका का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मध्याह्न भोजन में हरी सब्जी मिल सके ताकि बच्चे स्वस्थ रह सके। राज्य में कुपोषण की समस्या प्रमुख है। इससे बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा था। अगर हम ड्रॉप आउट की बात करते हैं तो राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण भी एक प्रमुख कारण था। इन सारी समस्याओं को सरकार ने काफी गंभीरता पूर्वक लिया और सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका के लिए बजट का प्रावधान किया गया , जिसका सीधा प्रभाव बच्चों पर पड़ा। अब बच्चों की थाली में हरी सब्जी परोसा जा रहा है, जिससे बच्चे पहले से अधिक स्वस्थ हो रहे हैं। पोषण वाटिका में केवल ऑर्गेनिक उर्वरक का उपयोग किया जा रहा है ,जिससे मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल रहा है। ऑर्गेनिक उर्वरक के निर्माण में विद्यालयों में उपलब्ध सूखे पत्ते एमडीएम के अपशिष्ट आदि का उपयोग किया जा रहा है जिससे विद्यालय परिसर साफ एवं स्वच्छ दिख रहा है। इको क्लब के माध्यम से प्रत्येक माह बैठक का आयोजन किया जाता है और किस तरह पोषण वाटिका को और अधिक समृद्ध बनाया जाए इन विषयों पर भी बातचीत किया जाता है। इको क्लब के सहयोग से विद्यालय पहले से अधिक हरा भरा और सुंदर दिखने लगा है।